एटीएम तोड़कर रूपये चुराने के मामले में 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
86000-recovered-Rs. |
86000 - रूपये बरामद किया - 86000 - recovered Rs.
जालौर ( 14 जनवरी 2022 ) शहर के खारी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात को बड़ी लूट होते-होते बची। एक निजी भवन के सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को एटीएम के अंदर से ही दबोच लिया। वारदात के समय एटीएम के अंदर कुल 45 लाख रुपए की नकदी थी। भीनमाल शहर के खारी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रात 10:50 पर आवाज आने लगी, तो सामने स्थित विकास भवन के सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी चोर एटीएम को तोड़ रहा था।
जिस पर पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस थाना भीनमाल द्वारा नकबजन के विरूद्ध और चुराने वालों आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करके एटीएम तोड़कर रूपये चुराने के मामलें में 01 आरोपी को किया गिरफ्तार करके एटीएम से चुराये गये 86000 / - रूपये भी उनसे बरामद किया गया साथ ही साथ में कार्यवाही किया गया ।
हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में बढती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं सीमा चौपड़ा वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में दुलीचंद थानाधिकारी भीनमाल मय जाब्ता द्वारा दिनांक 13.01.2022 की रात्रि को गंगाविशन रेगर शाखा प्रबन्धक एसबीआई बैंक खारी रोड भीनमाल ने ज़रिये टेलीफोन की सुचना पर नगर पालिका के एटीएम में एक शख्स एटीएम के अन्दर घुसकर एटीएम में तोड फोडकर रूपयों की चोरी कर रहा है उक्त इतला पर वृताधिकारी भीनमाल व थानाधिकारी भीनमाल मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तो एक युवक एटीएम के गेट को आधा बंद कर अन्दर से एटीएम तोडकर रूपये चुरा रहा था तभी पुलिस जाब्ता द्वारा शख्स को दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम मालाराम पुत्र पीराराम जाति देवासी उम्र 38 साल निवासी रेबारियों की ढाणी , आथमणावास कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल होना बताया उक्त शख्स की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से कुल 86000 रूपये पाये गये जो एटीएम से चोरी करना बताया जाने पर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम मालाराम को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एटीएम से चुराये गये कुल 86000 / रूपये बरामद कर प्रार्थी गंगाविशन रैगर शाखा प्रबन्धक द्वारा पेश रिपोर्ट पर मुलजिम के विरूद्ध मुकदमा संख्या 21/22 धारा 380 भादस में दर्ज कर मुलजिम से अनुसंधान व पुछताछ जारी है ।
एटीएम में थी 45 लाख रुपए की नकदी
शाखा प्रबंधक गंगा विशन रेगर ने बताया कि वारदात के समय एटीएम के अंदर कुल 45 लाख रुपए की नकदी थी। सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने चोर को दबोच लिया और बड़ी लूट होने से बचा ली।
एटीएम में नहीं होते सुरक्षा गार्ड
शहर में रात के समय किसी भी बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होती है। जिससे आए दिन एटीएम तोड़ने और एटीएम से लूट जैसी वारदात होती रहती है। खारी रोड स्थित इस एटीएम में भी कई बार वारदात हो चुकी है, लेकिन बैंक का प्रबंधन ने एटीएम गार्ड की तैनाती नहीं की।
एक टिप्पणी भेजें