अभाविप ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर गांवो में आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - JALORE NEWS
ABVP-organized-general-knowledge-competition-in-villages-on-the-75th-Amrit-Mahotsav-of-Independence |
अभाविप ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर गांवो में आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जनवरी 2022 ) सांचोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें जिला सयोंजक छगनलाल माली की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम सयोंजक जितेश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा विभिन्न गांवों में निजी व सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की गई जिसमे 418 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।।परीक्षा का पेपर दो भागों में विभाजित किया गया।जिनमें कक्षा नवमी व दसवीं ए भाग व ग्यारवीं बाहरवीं का बी भाग रखा गया।जिसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे मे प्रश्न पूछे गये।पेपर पचास प्रश्न का रखा गया।जिसका समय पचास मिनट रखा गया।जिनमे हर दो कार्यकर्ता ओ को अलग अलग विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर नगर मंत्री ईश्वर देवासी सह नगर मंत्री पांचाराम दवे, रमेश चौधरी, सुरेश बुनकर, हरिश पटेल, सतीश पुरोहित, नरेंद्र चौधरी,नरपत चौधरी डभाल, मोहित देवासी, गोविन्द पटेल, महेंद्र रबारी गोलियां,रामा राम चौधरी, सुरेन्द्र डाभी,रामावत मोहन, हितेश गहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें