Jalore News
कोरोना के नवीनतम गाइडलाईन की पालना की अपील - JALORE NEWS
Appeal-to-follow-the-latest-guidelines-of-Corona |
कोरोना के नवीनतम गाइडलाईन की पालना की अपील - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर वृष्णि ने बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग की नवीनतम गाइडलाईन की अक्षरशः पालना करने की जिलेवासियों से अपील की है।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी की अनुशंषा पर बढती सर्दी एवं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिले भर में कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय, निजी, सीबीएससी सहित सभी विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
उन्होंने जिलेवासियों से नियमित मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने के साथ नवीननतम गृह विभाग द्वारा प्रदत गाइडलाईन का पालन करने की बात कही।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें