क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना भाटीप की टीम - JALORE NEWS
Bhatip-s-team-became-the-winner-of-the-final-match-in-the-cricket-tournament |
क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना भाटीप की टीम - JALORE NEWS
जालौर ( 24 जनवरी 2022 ) भीनमाल के निकटवर्ती राह में चल रही राह क्रिकेट प्रीमियम लिंग के मैच में फाइनल सीनियर राह व भाटीप के बीच मे खेला गया।
आयोजक शब्बीर खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 19 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच राह और भाटीप के बीच खेला गया। जिसमें राह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 45 रन बनाए जबकि भाटीप ने 5 ओवरों में 1विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
फाइनल मैच की मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि हनीफ खान एव समाज सेवी सायब शाह,पंचायत समिति सदस्य उत्तम सिंह राठौड़ मौजूद रहे ।
सरपंस प्रतिनिधि हनीफ खान ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति उत्तम सिंह राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। कहा कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।
वहीं कमेंटेटर की भूमिका शिक्षक अकबर खान ,निशार खान,रफीक खान,आभास खान,हनुमाना राम,सुरेश खीचड़,आकूब शाह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें