जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन 6 जनवरी को - JALORE NEWS
District-Level-Investor-Summit-2022-to-be-held-on-6th-January |
जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन 6 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जनवरी 2022 ) जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में 6 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे सवेरा होटल एवं रिसोर्ट, कतरासन केशवना रोड, जालोर में किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में नवीन निवेशकों एवं वर्तमान में कार्यरत इकाईयों के विस्तार के लिए निवेश करने वाली औद्योगिक इकाई, सेवा क्षेत्र इकाई एवं अन्य व्यापारिक इकाईयां जो जिले में निवेश करना चाहती है उनके द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन, एमओयू एवं एलओआई इत्यादि का सम्पादन इस कार्यक्रम में किया जाएगा।
उन्होंने जिले के नवीन निवेशकों, उद्योग संघों, व्यापारिक संघों एवं सीए एसोसिएशन से अपील की है वे जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करें।
District Level Investor Summit-2022 to be held on 6th January - JALORE NEWS
JALORE (January 4, 2022) District Level Investor Summit-2022 was organized in the presence of Minister of State for Hospitality and Labor, Sukhram Vishnoi, Minister in charge of the District, Arjun Singh Bamnia, on Thursday, January 6, at 11 am at Morning Hotel and Resort, Katrasan Keshwana Road, Jalore. will be done in
Sangram Ram Dewasi, General Manager, District Industries and Commerce Center told that the industrial units, service sector units and other business units who want to invest in the district, who want to invest in the district, will lay the foundation stone for the new investors and the expansion of the existing units. Inauguration, MoU and LOI etc. will be edited in this program.
He has appealed to the new investors, industry associations, business associations and CA associations of the district to participate in the district level investor summit in maximum numbers and cooperate in the successful organization of the program.
एक टिप्पणी भेजें