जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 27 जनवरी 2022 ) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता जिला जल एवं स्वच्छता मिशन डीडब्यूएसएम की अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमृता वृष्णि ने की। उन्होने बैठक में तेतरोल वाटर रिजर्ववायर को शीघ्र चालू कर नर्मदा नहर के पेयजल को इससे जुडे हुए गांवो तक पहुचाने के निर्देश दिये। बैठक में भीनमाल में नर्मदा के पेयजल की आपूर्ति संबंधित नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा उन्होने जून माह तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के बैंक खाते शीघ्र खुलवाकर सहभागिता राशि जमा करने की कार्यवाही करने एवं बेसलाईन सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों व सपोर्ट ऐजेन्सी एनजीओं को दिये।
डीडब्ल्यूएसएम के सचिव एवं अधीक्षण अभियंता पीएचईडी ताराचंद कुलदीप ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे हर घर नल कनेक्शन अभियान की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने बताया की अदरदेन मेजर प्रोजेक्ट की 15 योजनाओं से जुडे 22 गांवो के 13573 नल कनेक्शन के लक्ष्य को लेकर काम करते हुए अब तक 2999 नल कनेक्शन जारी किये जा चुके है। शेष नल कनेक्शन को जून तक पूरा कर लिये जाने पर कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि फरवरी माह से पानी की गुणवत्ता की मौके पर ही एफटीके किट से जॉंच का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।
बैठक में नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के अधीक्षण अभिंयता के. एल. कांत द्वारा डीआर, ईआर व एफआर प्रोजेक्ट की प्रगति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा की फरवरी माह तक एफआर प्रोजेक्ट में 433 करोड तथा ईआर प्रोजेक्ट में 766 करोड रूपये के कार्यादेश जारी किया जाना प्रगति पर है। मार्च तक 2500 से अधिक घरों को नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करा दिया जाऐगा।
बैठक में वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी भास्कर चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीराम गोदारा, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल बाकी, डिस्कॉम के सहायक अभियंता एस शर्मा, अधीक्षण अभिंयता नर्मदा प्रोजेक्ट के एल कांत, भूजल विभाग से महेन्द्र चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग से रामजीवन विश्नोई, खनिज विभाग से ओमप्रकाश, जिला परिषद के कुलवंत कालमा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता जालोर एसबी बैरवा, अधिशाषी अभियंता भीनमाल महेन्द्र कुमार, वृत जालेर हेमंत वैष्णव व राजेश कुमार, जिला सपोर्ट यूनिट जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार आईईसी धर्मेन्द्र दुबे व एमएण्डई दीपक कुमार व सपोर्ट ऐजेन्सी से देवी सहाय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें