डां अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने परमार को जालोर जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया - JALORE NEWS
Dr.-Ambedkar-National-Youth-Association-appointed-Parmar-as-Jalore-district-in-charge |
डां अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने परमार को जालोर जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जनवरी 2022 ) डां अम्बेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डां राजेश सोनगरा की सहमति से राजस्थान प्रदेश संरक्षक रघुवीर भूमलिया एवं प्रदेश प्रभारी हरिनारायण मुण्डोतिया की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष योगेश परमार के द्वारा डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ संगठन ने राजस्थान प्रदेश से अम्बेडकर वादी विचार धारा वाले समाजसेवी बलवन्त परमार निवासी जाजूसन को जालोर जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। आपको डां अम्बेडकर युवा संघ में प्रभारी बनाये जाने पर राजस्थान प्रदेश डां अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की पुरी टीम के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बलवन्त परमार ने कहा कि हम संविधान के दायरे में रहकर अनुशासन के साथ संगठन विचार धारा के अनुसार चलाने का प्रयास करेंगे। और बहुजन समाज में जन्में महापुरुषों के कारवे को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।।
एक टिप्पणी भेजें