Jalore News
अनियमितता पर ई-मित्र कियोस्क आई डी निलम्बित - JALORE NEWS
E-Mitra-Kiosk-ID-suspended-for-irregularity |
अनियमितता पर ई-मित्र कियोस्क आई डी निलम्बित - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जनवरी 2022 ) सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग द्वारा अनियमितता पाए जाने पर ई-मित्र कियोस्क धारक की कियोस्क आई डी को आगामी 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।
सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक संजय खान लोहार ने बताया कि जिले की आहोर पंचायत समिति की रोडला ग्राम पंचायत में 16 नवम्बर 2021 को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में ई-मित्र कियोस्क धारक मोहन द्वारा अनियमितता बरतने पर कियोस्क आईडी को आगामी 7 दिनों के लिए निलंबित करते हुए 500 रूपऐ की शास्ति आरोपित की गई है। साथ ही भविष्य में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं वसूलने के लिए पाबन्द किया गया है।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें