प्रशासन की मौजूदगी में गौमाता की जमीन से अतिक्रमणियों को किया बेदख़ल,पक्के निर्माण ध्वस्त - JALORE NEWS
Evicted-encroachers-from-Gaumata-s-land-in-presence-of-administration |
प्रशासन की मौजूदगी में गौमाता की जमीन से अतिक्रमणियों को किया बेदख़ल,पक्के निर्माण ध्वस्त - JALORE NEWS
जोधपुर ( 5 जनवरी 2022 ) राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन ने बताया कि जैतारण तहसील के ग्राम पंचायत आनदपुर कालू में हाइकोर्ट न्यायालय जोधपुर के आदेशों की पालना में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय दर्जनों पक्के मकान, दुकानें, अवैध केबिन हटाये गए । मय जाब्ता उपखंड अधिकारी डॉ भास्कर विश्नोई,तहसीलदार निरभाराम कोडेचा ,पुलिस उप अधीक्षक सुखाराम विश्नोई ,आनदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई ,सरपंच सुप्यारी देवी बडियासर ,पटवारियों ,ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई ।
ग्राम आनदपुर कालू पटवार हल्का प्रथम के खसरा नम्बर 1838 गैर मुमकिन नदी तथा ग्राम बस्सी के खसरा नम्बर 836 गैर मुमकिन गौचर व खसरा नम्बर 837 गैर मुमकिन रास्ता में से किये गए अतिक्रमणों को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा निर्णित रिट पीटीशन संख्या 6408/ 2021 के निर्णय की पालना में तहसीलदार जैतारण के आदेश की अनुपालना में 05 जनवरी 2022 को अतिक्रमण हटाने को लेकर जैतारण प्रशासन हुआ सक्रिय गौचर भूमि पर किये गए अतिक्रमण हटाये गए , अतिक्रमणियों को मौके से बेदख़ल किया गया ।
अतिक्रमण के पक्के निर्माण सहित अन्य अवैध कब्जों , निर्माणों को किया गया ध्वस्त ,करीब दर्जन जेसीबी मशीन सुबह से शुरू हुई कार्यवाही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, स्थानीय थानाधिकारी, स्थानीय प्रशासन, सहित पुलिस ,आरएसी जाब्ते के साथ प्रशासन तैनात रहा ।गांव की नदी में कुछ ग्रामीणों ने कर रखा था अवैध कब्जा व पक्का निर्माण पर प्रशासन की ओर से गोचर भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने की बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम पंचायत से 200 मीटर की दूरी पर मुख्य बस स्टैंड,मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर रखे थे ।
ग्रामीणों ,गोभक्तों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उक्त कार्यवाही में प्रशासन का सहयोग ,आभार जताया व पुलिसकर्मियों के साथ उपस्थित सरकारी कार्मिकों को हाइकोर्ट के आदेशों के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें