निवेशक सकारात्मक सोच के साथ पुरूषार्थ कर विकास में सहभागी बनेः सुखराम विश्नोई - JALORE NEWS
Invest-Jalore-will-invest-326.41-crores-and-create-2939-jobs-in-2022 |
इन्वेस्ट जालोर 2022 में 326.41 करोड का निवेश एवं 2939 रोजगार सृजन होगा - Invest Jalore will invest 326.41 crores and create 2939 jobs in 2022
जालोर ( 06 जनवरी 2022 ) राज्य के श्रम फैक्ट्री एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पुरुषार्थ एवं जुनून के बल पर उद्यमी एवं निवेशक समिट जालोर -2022 के माध्यम से जिले तथा राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐ। विश्नोई ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इन्वेस्टमेंट जालोर 2022 के माध्यम से उद्यमियों, इन्वेस्टर्स को हर संभव सहयोग के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। वे गुरूवार को केशवना के निजी रिसोर्ट में आयेजित जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट-2022 में मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।
राज्य सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयेजित इन्वेस्टमेंट समिट जालोर -2022 में समारोह को संबोधित करते हुए जालोर विधायक जोगेशवर गर्ग ने कहा कि जालोर जिले के नागरिक विश्व में हर जगह व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका में है। अतः जिले के प्रवासियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित कर जिले में विकास के आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस समिट-2022 में पहुंचे निवेशको का अभिनन्दन करते हुए कहा कि जिले में ग्रेनाइट मोरबी, टमाटर, ईसबगोल, हस्तशिल्प, सहित एग्रो प्रोसेसिंग उद्योग की बहुत संभावनाऐं है। अतः जिला प्रशासन निवेशको को हर सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक एवं डीआईसी संग्रामराम देवासी ने निवेशकों को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समारोह में जालोर को ग्रेनाइट में पहचान दिलवाने वाले इंजीनियर मदनराज बोहरा ने ग्रेनाइट की सक्सेज स्टोरी के माध्यम से जालोर में ग्रेनाइट की विकास यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों ने ब्रॉसर का विमोचन किया। समारोह में जालोर जिले के ऐतिहासिक सांस्कृतिक पर्यटन एवं उद्योग की असीम संभावनाओं पर बनी डॉक्युमेन्ट्री फिल्म आकर्षण का केन्द्र रही।
समारोह के दौरान विशन सिंह राजपुरोहित ने प्रवासी उद्बोधन, सीए प्रवीण माली ने एग्रो प्रोसेसिंग परियोजनाओं के संबंध में, जीनगर ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। वही निर्यात स्पीकर रईस अहमद ने निर्यात के संबंध में जानकारी देते हुए निर्यात से जुडने की कार्यप्रणाली बताई। इस दौरान डीएफसी फिल्म, एमआईसी फिल्म, पीसीपीआईआर फिल्म तथा रीको कोरपोरेट फिल्म के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी।
समारोह में उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने वर्चुअल माध्यम से निवेशकों से निवेश कर राज्य की अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ विकास में आगे आने की अपील की। मुख्य अतिथि सुखराम विश्नोई ने एमओयू तथा एलओआईएस लाभार्थियों को प्रदान किए। इन्वेस्ट जालोर 2022 के माध्यम से 326.41 करोड का निवेश किया जा रहा है जिससे 2939 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने आभार ज्ञापित करते हुए निवेशकों से जालोर में उद्योग स्थापित करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, अतिरिक्त निदेशक उद्योग वाई.एन. माथुर, रीको के विशेषाधिकारी दलवीरसिंह टड्डा, एन.बी. गुप्ता, रीको के सहायक प्रबंधक महेश पटेल, ग्रेनाइट एसोशिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी, माइनिंग एसोशिएशन के भवानी सिंह धांधिया सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, सहित बडी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें