राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ जालोर ने चारागाह भूमि के पट्टे आवंटन के आदेश की निरस्तीकरण को लेकर दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
Jalore-gave-a-memorandum-regarding-cancellation-of-the-order-of-allotment-of-pasture-land |
राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ जालोर ने चारागाह भूमि के पट्टे आवंटन के आदेश की निरस्तीकरण को लेकर दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जनवरी 2022 ) राजस्थान सरकार के गौवंश विरोधी निर्णय चारागाह पर पट्टे जारी करने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के गोरक्षा विभाग जालोर द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा गया ,
ज्ञापन मे बताया कि ज्ञापन में गोवंश विरोधी इस आदेश को तुरन्त निरस्त करने की मांग की गई ।राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ की इकाई गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष हरदेवपुरी महाराज ने बताया कि राजस्थान सरकार ने जिस प्रकार चारागाह भूमि के पट्टे जारी करने का निर्णय लिया है ये पूर्णतः अनुचित एवं गौवंश वीरोधी है। जिसे राजस्थान का कोई भी नागरिक एवं गौभक्त स्वीकार नही करेगा । वर्षो से जो भूमि गौवंश के लीए रिजर्व है । उस पर इस प्रकार पट्टे जारी करने से भूमाफियाओं को बढ़ावा मिलेगा और चरागाहों पर अतिक्रमी बनकर अनैतिक और अनुचित कृत्यों को अंजाम देंगे
जिससे कि समाज का वातावरण तो दूषित होगा ही साथ ही गौवंश के भी नष्ट होने की आशंका बनी रहेगी। राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित मौक ने बताया कि जालोर जिला कलेक्टर के माध्यम से हमने मुख्यमंत्री से मांग की कि गौवंश वीरोधी एवं भूमाफियाओं के पोषण करने वाले इस आदेश को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तुरंत वापस ले अन्यथा गौवंश संरक्षण एवं चरागाहों की सुरक्षा हेतु सड़को पर उतर कर आंदोलन करना होगा।
इस दौरान राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष हरदेवपुरी महाराज, संघ के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित मोक, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश हिराणी, अरविंदसिंह बालावत, भवानीसिंह हिरोणी व नारायणसिंह सहित संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें