मॉडर्न स्कुल उम्मेदाबाद में धूमधाम से मनाया नया साल - JALORE NEWS
New-Year-celebrated-with-pomp-in-Modern-School-Umedabad |
मॉडर्न स्कुल उम्मेदाबाद में धूमधाम से मनाया नया साल - JALORE NEWS
जालोर ( 1 जनवरी 2022 ) मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय मंदिर धोरा ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया नया साल 2022 उम्मेदाबाद कस्बे में मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरा ढाणी में नए साल के स्वागत में एक कार्यक्रम हुआ इसने बच्चों ने गीत कविता का भाषण के माध्यमिक से नए साल का स्वागत किया व सभी को बधाई दी प्रधानाध्यापक अर्जुन धांधल अध्यापक सुरेश कुमार ने छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हमें आने वाले साल में कुछ अच्छा करने व समाज से बुराई को समाप्त करने का प्लान लेना सही उन्होंने कहा कि दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है यदि आदमी में सांस है तो असंभव दिखने वाला काम भी सरल बन जाता है कार्यक्रम के बाद बच्चों को सरस्वती मंदिर ले जाया गया जहां पर बच्चों ने जो नया साल सबके लिए शुभ होने की प्रार्थना की इस मौके पर प्रधानाध्यापक अर्जुन धांधल रमेश कुमार रेखा कुमारीको एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे l
एक टिप्पणी भेजें