5.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
One-accused-arrested-after-recovering-5.25-grams-of-illegal-drug-smack |
5.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जनवरी 2022 ) पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्व कार्यवाही कर 5.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हैरोईन) बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार ,
पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ के नशेडियो , तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत भेरूसिंह उनि . थानाप्रभारी भीनमाल के नेतृत्व में किरण कुमार उनि . मय जाब्ता द्वारा दिनांक 23.01.2022 को कस्बा गश्त के दौरान संदिग्ध केसरसिंह पुत्र उतमसिंह राजपुत , निवासी कुशलापुरा को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो केसरसिंह के कब्जे से कुल 5.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक ( हैरोईन ) पाई गई , जिसे जब्त कर मुलजिम केसरसिंह को गिरफ्तार किया गया । एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व पुछताछ जारी है ।
One accused arrested after recovering 5.25 grams of illegal drug smack - JALORE NEWS
JALORE (24 January 2022) Police station Bhinmal took action against illegal drug smugglers and arrested an accused after recovering 5.25 grams of illegal drug smack (heroin), the police station officer said that Harsh Vardhan Agarwala, as per the instructions of District Superintendent of Police Jalore Bherusinh Uni. Kiran Kumar Uni under the leadership of Thanaprabhari Bhinmal. During the patrolling of the town on 23.01.2022 by May Jabta, the suspect Kesar Singh son Utamsingh Rajput, resident of Kushalapura was searched and searched, then a total of 5.25 grams of illegal drug smack (heroine) was found in the possession of Kesar Singh, which was confiscated and handed over to the accused Kesar Singh. was arrested. The investigation and inquiry is going on by registering a case under the NDPS Act.
एक टिप्पणी भेजें