पटवार भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी - JALORE NEWS
RSMSSB-Patwari-Result |
पटवार भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जनवरी 2022 ) अधिनस्थ चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. 23 और 24 अक्टूबर को पटवार भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया. आपको बता दें कि विभाग के द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्ष 2021 में शुरू की गई थी. राजस्थान पटवारी परीक्षा के आधार पर लगभग 5610 पदों पर भर्ती की जाएगी. विभाग के द्वारा पहले 5378 पदों पर भर्ती की तैयारी की गई थी लेकिन बाद में राजस्थान पटवारी परीक्षा के पदों को बढ़ाकर 5610 कर दिया गया था
कोविड -19 की वजह से पटवारी भर्ती परीक्षा में देरी हुई और अंत में राजस्थान पटवारी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 और 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था. जानकारी के मुताबिक राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 1300000 से भी अधिक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन दिया था.
परीक्षा के सफल आयोजन के पश्चात बोर्ड के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी थी. राजस्थान पटवारी परीक्षा के बाद छात्र भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम का ही इंतजार कर रहे थे. बोर्ड ने आज परिणाम जारी कर दिया. आप बोर्ड के द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड कर दिया.
इस परीक्षा में 11 हजार उम्मीदवारों का चयन हुआ है। अब इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावोजों के सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर सूचना दी जाएगी।
RSMSSB Patwari Result: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पंजीयन नंबर और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा।
ऐसे पाएं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज Recruitment पर उपलब्ध पर जाएं.
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब Direct Recruitment of Patwari- 2021 पर क्लिक करें.
यहां Result पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा.
उम्मीदवार रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.।
एक टिप्पणी भेजें