8 महीने बाद कोरोना का ऐसा कहर:एक दिन में 13 मौतें, 14 हजार नए केस - JALORE NEWS
Such-havoc-of-Corona-after-8-months |
8 महीने बाद कोरोना का ऐसा कहर:एक दिन में 13 मौतें, 14 हजार नए केस - JALORE NEWS
जालोर ( 20 जनवरी 2022 ) राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर कहर बन रही है। 8 महीने बाद गुरुवार को 14 हजार से अधिक मामले सामने आए, जबकि 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। तीसरी लहर में ये अब तक का मौतों और संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जयपुर, बीकानेर और कोटा में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 12 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। कोरोना की तीसरी लहर में 4 जनवरी से 20 जनवरी तक 80 मौतें हो चुकी हैं। इन 17 दिनों में 1 लाख 26 हजार 650 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को 10528 मरीज ठीक भी हो गए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 78 हजार 99 हो गई है।
जयपुर मिले कोरोना यहां पर
जयपुर में 2919, अलवर में 1410 नए पॉजिटिव मिले
जयपुर में सबसे ज्यादा 2919 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। अलवर में 1410, जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, कोटा में 716 केस सामने आए हैं। इसकेे अलावा बांसवाड़ा में 187, बारां में 118, बाड़मेर में 353, भीलवाड़ा में 293, बीकानेर में 464, बूंदी में 64, चित्तौड़़गढ़ में 512, चूरू में 199, दौसा में 157 मरीज मिले। धौलपुर में 60, डूंगरपुर में 292, गंगानगर में 390, हनुमानगढ़ में 378, जैसलमेर में 185, जालोर में 12, झालावाड़ में 176, झुंझुनूं में 161, करौली में 114, नागौर में 173, पाली में 364, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 170, सवाईमाधोपुर में 261, सीकर में 362, सिरोही में 118, टोंक में 201 पॉजिटिव केस मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें