बहुजन प्रीमियर लीग सीजन-2 में खिलाड़ी आजमा रहे अपना भाग्य - JALORE NEWS
Team-of-Anaconda-Sports-Khanpur-Junibal i-Taliyana-and-Malwara-in-the-semi-finals |
एनाकोंडा स्पोर्ट्स खानपुर, जूनीबाली, तालियाणा व मालवाड़ा की टीम सेमीफाइनल में - Team of Anaconda Sports Khanpur, Junibali, Taliyana and Malwara in the semi-finals
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 3 जनवरी 2022 ) भीनमाल में स्थानीय शिवराज स्टेडियम भीनमाल में बहुजन स्पोर्ट्स डेवलोपमेन्ट फाऊडेशन जालोर के तत्वावधान में आयोजित छः दिवसीय बहुजन प्रीमियर लीग सीजन दो में आज पांचवे दिन रोमांचक दर्शकों को देखने को मिले।
प्रतियोगिता प्रभारी एवं फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष टीकमाराम भाटी ने बताया कि पिछले चार दिनों तक ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी व ग्रुप डी के लीग मैच खेले गए। सोमवार को क्वाटरफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जुनीबाली सीनियर्स ने स्टार क्रिकेट क्लब करड़ा को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही वाइपर वाटेरा को एनाकोंडा स्पोर्ट्स क्लब खानपुर ने हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही अंतिम क्लब भीनमाल को मालवाड़ा चितलवाना ने तो बिजली क्लब वाडा भाडवी को तालियाना ने हराते हुए अगले दौर में प्रवेश करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
अंपायर की भूमिका प्रवीण कुमार एम्पावत, गोरखाराम कोट, सुरेश परमार, गोरधनराम व रमेश कुमार ने निभाई। वही स्कोरर की भूमिका कैलाश भाटी, अर्जुन कुमार ने निभाई। कमेंटर की भूमिका ईश्वरलाल काबावत, टीकमाराम भाटी व फजल वर्मा निभा रहे है। इस अवसर पर मदनलाल राणा, घेवाराम पारीक, श्रवण कुमार गर्ग, जयंतीलाल बजरंगी, प्रवीण भाटी, पिंटू राणावत, लक्ष्मण रांगी, भैराराम, विक्रम दांतवाड़ा उपस्थित रहे।
फाइनल महा मुकाबला आज 12 बजे
प्रतियोगिता सचिव ओखाराम बोस व रविन्द्र रोहिण ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जुनीबाली सीनियर्स व एनाकोंडा स्पोर्ट्स खानपुर के मध्य खेला जाएगा वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बजरंगी तालियाना व मालवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। दोनों मैचों की विजेता टीम के मध्य दोपहर 12 बजे फाइनल महामुकाबला खेला जाएगा। समापन समारोह दोपहर 2 बजे होगा, जिसमे भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जवाहराराम चौधरी सहित कई अधिकारी व समाजसेवी भामाशाह भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें