Jalore News
शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन 21 जनवरी को - JALORE NEWS
The-election-of-the-chairman-of-the-Education-Standing-Committee-on-January-21 |
शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन 21 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जनवरी 2022 ) ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग, जयपुर के अनुपालना में जिला परिषद, स्तर की शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन 21 जनवरी, शुक्रवार को स्थान जिला परिषद, सभा भवन, जालोर पर आयोजित बैठक में किया जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने का समय प्रातः 11ः30 से मध्यान्ह 12ः30 के बीच में, नामाकंन पत्रों के जॉच का समय दोपहर को 12ः30 से 1ः30 बजे तक, नामांकन वापस लेने का समय दोपहर 2 बजे तक, मतदान का समय 4 बजे से 5 बजे तक, एवं मतगणना प्रारम्भ कराये जाने का समय मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें wa.me/+918239224440
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें