सच्ची घटना पर आधारित गीत, पांच महीने की मेहनत के बाद हो रहा लाॅन्च - JALORE NEWS
This-song-of-Mahavir-Singh-will-motivate-the-youth-broken-by-the-breakup |
बे्रकअप से टूटे युवाओं को मोटीवेट करेगा महावीरसिंह का यह गाना - This song of Mahavir Singh will motivate the youth broken by the breakup
जालोर ( 3 जनवरी 2022 ) प्यार में ब्रेकअप के बाद अक्सर युवक या युवती आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। या फिर पूरी तरह टूटकर अपनी लाइफ खराब कर देते हैं। हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। युवाओं को आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने और स्वयं की लाइफ को बेहत्तर बनाने की प्रेरणा देने के लिए जालोर के एक युवा ने करीब छह माह की मेहनत कर दो साॅग्स बनाए हैं। इससे पहले एक साॅग्स गत 6 अगस्त को महावीरसिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है, वहीं अब चार से पांच महीने की मेहनत के बाद दूसरा साॅग्स रिलीज हो रहा है। जो युवाओं के लिए एक मोटीवेशनल साॅग्स होगा।
( बहुत जल्दी आ रहा है नया गीत सुनाने के लिए इस युट्युब चैनल को लाईक करें जिससे सीधे आपके युट्युब चैनल पर पहुचें सकें और चैनल को लाईक जरूर करें 👇 जल्दी सें )
जालोर शहर निवासी महावीरसिंह बताते हैं कि कई युवा ब्रेकअप के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं जालोर जैसे शहर में भी हुइ है। इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मोटीवेट करने के लिए उन्होंने पहला साॅग्स 6 अगस्त को रिलीज किया था। हालांकि यह साॅग्स रियल लाइफ की कहानी पर आधारित था।
( बहुत जल्दी आ रहा है नया गीत सुनाने के लिए इस युट्युब चैनल को लाईक करें जिससे सीधे आपके युट्युब चैनल पर पहुचें सकें और चैनल को लाईक जरूर करें 👇 जल्दी सें ) https://youtu.be/PbToPPry2Po
इसमें दिखाया गया था कि किस तरह युवा अपनी लाइफ खराब कर रहे हैं। इसके दूसरे पार्ट के लिए चार से पांच महीने की कठोर मेहनत लगी। इसके लिए एक्सरसाइज करके पूरी बाॅडी को मजबूत बनाया गया। ताकि युवा मोटीवेट हो सके। सिंह बताते हैं कि किसी इंसान के आपकी लाइफ से चले जाने से जिंदगी खत्म नहीं होती। कोई इंसान अगर आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो कभी छोड़कर नहीं जाएगा। अगर जाता है तो पाॅजीटीव रहते हुए अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए। इसी संदेश को लेकर बनाया गया साॅग्स जल्दी ही महावीरसिंह नाम से यूट्यूब चैनल पर जल्दी ही रिलीज हो रहा है। रविवार को इस साॅग्स का पोस्टर लाॅच किया गया।
( इंतजार की घड़िया खत्म| पांच महीने की कठिन मेहनत के बाद छोड़ गई सॉन्ग का पार्ट 2 "पछताएगी " जल्दी ही रिलीज हो रहा है| )
"MAHAVEER SINGH" YOUTUBE CHANNAL को subscribe करे|
एक टिप्पणी भेजें