उदयपुर ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक और प्रहराधिकारी हुए ट्रैप - JALORE NEWS
Udaipur-ACB-team-s-big-action-Excise-inspector-and-watch-officer-trap |
उदयपुर ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक और प्रहराधिकारी हुए ट्रैप - JALORE NEWS
उदयपुर ( 7 जनवरी 2022 ) राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया. टीम ने अपनी कार्यवाही में मावली आबकारी थाने के निरीक्षक गोपीलाल सालवी और प्रहराधिकारी महेंद्र जाट को मासिक बंदी करते ट्रैप किया.
एसीबी एएसपी उमेश ओझा (Udaipur ACB) ने बताया कि परिवादी शराब कारोबारी 20 दिसम्बर को ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि उसकी 2 लाइसेंसी शराब की दुकान है. दुकानों के संचालन के लिए मावली आबकारी थाने के निरीक्षक गोपीलाल और प्रहराधिकारी महेंद्र जाट ने मासिक बंदी के रूप में 12500 रुपए की मासिक बंदी की मांग कर रहे हैं. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया.
एसीबी की टीम ने दिनाक 6 जनवरी को कार्यवाही करते हुए मावली के एक शराब की दुकान से दो माह की मासिक बंदी के रूप में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते निरीक्षक गोपीलाल और प्रहराधिकारी महेंद्र को हुए ट्रैप कर लिया. ट्रैप हुए निरीक्षक गोपीलाल जालोर के बागरा गांव का और प्रहराधिकारी महेंद्र झुंझनु के खेतड़ी गांव का रहने वाला है.गोपीलाल सोलंकी जालौर के बागरा गांव के रहने वाले है। वही महेन्द्र कुमार जाट झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र के सेजरा के रहने वाला है। जाट 4 सालों बाद रिटायर्ड होने वाले थे। कार्रवाई के बाद टीम ट्रैप हुए दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
टीम आरोपियों को लेकर उनके घर पर भी जाएगी, जहां तलाशी ली जा सकती है।
उदयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई:पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2021/06/Patwari-arrested-for-taking-bribe-of-50-thousand.html
पुर्व में भी बड़ी कार्रवाई कि
उदयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 14 जुन 2021 को सलूंबर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी राजेंद्र चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। पटवारी राजेंद्र चौहान द्वारा फरियादी भूपेंद्र मीणा से जमीन रूपांतरण की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने सलूंबर तहसील कार्यालय से पटवारी राजेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया।
एक टिप्पणी भेजें