उम्मेदाबाद मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न - JALORE NEWS
Umaidabad-Divisional-Working-Committee-meeting-concluded |
उम्मेदाबाद मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 2 जनवरी 2022 ) सत्यनारायण मंदिर उम्मेदाबाद में कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशानुसार किया बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी श्री हरीश जी राणावत मंडल अध्यक्ष राव गणपत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया परंपरा के अनुसार स्वागत कार्यक्रम हुआ राष्ट्रगान गाकर बैठक का शुभारंभ हुआ बैठक में मंडल देखने राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की सरकार की नीतियों पर चर्चा की जिसका प्रस्ताव रखा गया उसका अनुमोदन राजाराम चौधरी व परमेंद्र जी जोधा केसाराम जी प्रजापत ने किया कार्यक्रम के प्रभारी हरीश जी राणावत ने संगठन की सरसला पर विस्तृत जानकारी दी संगठन में कार्य को लेकर मजबूती दिखाने का जोश भरा उद्बोधन दिया मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया इसी एकजुटता से कार्य करते रहें
बैठक में किसान मोर्चा जिला महामंत्री नाथू सिंह जी तीखी, मण्डल महामंत्री मादा राम चौधरी,भीख सिंह नरसाणा , उप प्रधान अनुराधा कुवर,उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि भारता राम चोधरी,जोग राज राजपुरोहित,मोहन लाल माली अमरा राम माली भरत हीरागर तेजा राम मेघवाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उषम कुंवर, मंत्री आशकुमारी, दिव्या दवे,भीखसिंह किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,रूप सिंह किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री,ओम वेष्नव, लाका राम देवासी , रतन सिंह निंबलाना,परमेंद्र सिंह जोधा, कूवर हर्षवर्धन सिंह बालवाडा,अर्जुन सेन, जमता राम हीरागर ,तेजा राम मेघवाल,शक्ति केंद्र सह्योजक, शक्ति केंद्र प्रभारी , बूथ अध्यक्ष,बूथ सहयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी ,मौजूद रहे,
एक टिप्पणी भेजें