जिले में 15 से 18 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ - JALORE NEWS
Vaccination-of-people-of-15-to-18-years-started-in-the-district |
जिले में 15 से 18 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ - JALORE NEWS
जालोर ( 03 जनवरी 2022 ) जिले में सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ। ग्रेनाईट शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी में 11 वीं की छात्रा करिश्मा ने वैक्सीन का टीका लगवाकर सैल्फी लेते हुए जिले के 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों से कोरोना के विरूद्ध लडाई में टीका लगवाने की अपील की।
प्रधानाचार्य बसन्ती माधुर ने बताया कि वि़द्यालय के 54 छात्र/छात्राओ ने टीकाकरण अभियान के पहले दिन वेक्सीनेशन करवाया। वैक्सीन के पश्चात् छात्र/छात्राओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए पहले दिन ही टीका लगने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आरसीएचओ रमाश्ांकर भारती ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है अतः 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थी इस अभियान से जुडते हुए निरन्तर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को इस अभियान के पहले दिन जिले भर में 34 टीकाकरण केन्द्र पर 15 से 18 वर्ष के लोगो को वैक्सीन लगाई गई। वहीं जालोर शहर में शहरी स्कूल में 54 तथा बालिका प्रताप चौक में 101 सहित 155 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिले भर में वैक्सीन लगवाई जाने पर विद्यार्थियों एवं लोगो मे उत्साह नजर आया।
एक टिप्पणी भेजें