जावाल नगर पालिका बाहर ग्रामीणों ने दिया धरना , प्रशासन को कोसा - JALORE NEWS
Women-demanded-to-give-work-in-NREGA |
कहा- सचिव आठ महीने से भ्रष्टाचार करता रहा और प्रशासन सोता रहा कुम्भर्कण की नींद - Said- The secretary kept doing corruption for eight months and the administration kept sleeping in the sleep of Kumbhakarna
सिरोही ( 2 जनवरी 2022 ) जावाल नगरपालिका के बाहर जावाल संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। धरना स्थल पर पुर्व जावाल पंचायत के कार्यकाल में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की गई ।
ग्रामीणों ने कहां कि जो जावाल का नाम ऊंचा था और कई हम जाते है तो लोग पुछते है कि ये क्या हो रहा है। तो हमारी नज़रे शर्म के मारे झुक जाती है। इसलिए हम चाहते है कि भ्रष्टाचार में जो शामिल है उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। महिलाओ ने कहां कि नगर पालिका होने की वजह से मनरेगा मजदूरी नही मिल रहीं । जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया।
तुलसी पुरोहित ने कहा कि पुर्व ग्राम पंचायत के दौरान व्यापक भ्रष्टाचार हुआ जो न्यूज़ पेपर व मीडिया से उजागर हुआ। उन मांगो को लेकर एसीबी से जाँच करवाने की मांग की गई है। जसवत सिंह ने कहा कि जब नगर पालिका मे एक रुपये का भ्रष्टाचार नही हुआ तो फिर ग्राम पंचायत की मांग क्यू कर रहे है। क्या वापिस भ्रष्टाचार करना चाहते है ? और ये ही बता रहे है कि ग्राम पंचायत भ्रष्टाचारी है। ग्रामीणो ने उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस दौरान कई ग्रामीण सहित पुलिस बल तैनात रहा।
एक टिप्पणी भेजें