गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के लिये एक स्वंय सेवक चयनित - JALORE NEWS
A-volunteer-selected-for-Home-Defense-Training-Center-Jalore |
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के लिये एक स्वंय सेवक चयनित - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जनवरी 2022 ) गुह रक्षा मुख्यालय राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुसरण में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जालोर के लिए स्वयं सेवको के चयन के नामांकन प्रक्रिया 14 व 15 दिसम्बर 2021 को सीमा गृह रक्षा दल, बाडमेर में आयोजित की गई।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के समादेष्टा विरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जालोर के लिए स्वयं सेवको के चयन के लिये सीमा गृह रक्षा दल, बाडमेर में गत 14 व 15 दिसम्बर 2021 को नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई ।उन्होने बताया कि गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर द्वारा अनुमोदन के पश्चात् एक अभ्यर्थी को चयनित किया गया है, जिसके रोल नम्बर 744101218 दिलिप सेन को चयनित किया गया है।
A volunteer selected for Home Defense Training Center Jalore - JALORE NEWS
JALORE (14 January 2022) Pursuant to the order of the Defense Headquarters Rajasthan, Jaipur, the nomination process for the selection of volunteers for the Home Defense Training Center, Jalore was conducted on 14 and 15 December 2021 at Border Home Defense Dal, Barmer.
Virendrasinh Rathod, Commander of Home Defense Training Center Jalore informed that the nomination process was organized on 14th and 15th December 2021 at Border Home Defense Team, Barmer for the selection of volunteers for Home Defense Training Center, Jalore. After approval by Defense Headquarters Jaipur, a candidate has been selected, whose roll number 744101218 Dilip Sen has been selected.
एक टिप्पणी भेजें