राजस्थान हुआ शर्मसार , बलात्कार एवं गैंगरेप के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली रैली - JALORE NEWS
shame-on-rajasthan |
राजस्थान हुआ शर्मसार , बलात्कार एवं गैंगरेप के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली रैली - JALORE NEWS
जालोर ( 26 जनवरी 2022 ) राजस्थान में हो रहे बलात्कार एवं गैंगरेप के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं के धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा |
श्रीमती सोलंकी मैं आक्रोशित होकर बताया कि यह गुंगी बहरी सरकार महिलाओं की सुरक्षा क्या करेगी ये खुद असुरक्षित चल रही है। आज राजस्थान में बच्ची से लगाकर औरतो एवं बूढ़ी औरतों तक कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री स्वयं चूड़ियां पहन कर घर बैठ गए हैं ।गैंगरेप व बलात्कार की घटनाओं की जानकारी देते हुए सोलंकी ने बताया कि भीलवाड़ा में मूक-बधिर महिला के साथ गैंगरेप हुआ, बारां में महिला के साथ गैंगरेप हुआ, पाली में भी रेप हुआ।
इन सब को न्याय नहीं मिला तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। ये प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक कि दोषी को फांसी ना हो जाए। सरकार के मैं पूछना चाहती हूँ कि राजस्थान में महिला के हर स्वरूप शोषित हो रहा है फिर वो को मां हो, बेटी हो, बहन हो, पत्नि हो या छोटी बच्ची हो | हर जगह नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे है। उन्हें परेशान किया जा रहा है
। राह चलते फब्तियां कसी जा रही है। सार्वजनिक स्थल, रेल बाजार, सड़क, आदि आसामाजिक तत्वों के अड्डे बन गए है | आज स्कूल व कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी सुरक्षित नहीं है। आज वह घर के बाहर निकलती है तो सर से पैर ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए मजबूर है । लड़कियों पर तेजाब डालना अपहरण करना तो आम बात हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार हर 20 मिनट में एक औरत के साथ बलात्कार होता है। इस चर्चा में जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी सहित इंदु चौधरी, गायत्री गौड़, पिंकी गहलोत, मधु गांधी, शैल कंवर, आशी देवी, अंजना सोलंकी, आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें