महिला दिवस पर गृहणियों को किया टीबी रोग के प्रति जागरूक - JALORE NEWS
Housewives-made-aware-of-TB-disease-on-Women-s-Day |
महिला दिवस पर गृहणियों को किया टीबी रोग के प्रति जागरूक - JALORE NEWS
जालोर ( 8 मार्च 2022 ) चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन कर गृहणीयांे को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को चिकित्सा संस्थाओं पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक कर निक्षय दिवस का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसकी पालना में आज मंगलवार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में निक्षय दिवस मनाते हुए जिले के चिकित्सा संस्थानों में गतिविधियों का आयोजन कर गृहणीयों को टीबी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बैग ने बताया की जिले में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान टीबी के लक्षण, टीबी रोग से बचाव, टीबी रोग के निदान हेतु की जाने वाली निशुल्क जांचे, निशुल्क डॉट्स उपचार पद्धति, निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली पोषण राशि, टीबी आरोग्य साथी एप, एमडीआर/एक्सडीआर टीबी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें