आदर्श टीकाकरण केन्द्र का हुआ उद्घाटन - JALORE NEWS
Adarsh-Immunization-Center-inaugurated |
आदर्श टीकाकरण केन्द्र का हुआ उद्घाटन - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मार्च 2022 ) मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती एवं डा. मुकेश चौधरी ने आदर्श टीकाकरण केन्द्र का फिता काटकर उद्घाटन किया।
आरसीएचओ डा. भारती ने बताया कि जिले में कोविड के टीकाकरण अभियान में प्रगति प्रदान करने एवं टीकाकरण की गुणवता में सहयोग करने के लिये मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में USAID RISE के सौजन्य से आदर्श टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। साथ ही आदर्श टीकाकरण केंद्र में कोविड टीकाकरण के पश्चात सेल्फी हेतु सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर USAID RISE कार्यक्रम समन्वयक संजय पाठक, युनिसेफ जिला प्रतिनिधि विशाल ठाकुर, जॉली सैम्युल, मधुबाला व्यास, रिचा, कपिल सहित अन्य स्टाफ मौजुद थे।
Adarsh Immunization Center inaugurated - JALORE NEWS
JALORE (March 10, 2022) Maternal and Child Health Center, District Reproductive and Child Health Officer Dr. Ramashankar Bharti and Dr. Mukesh Choudhary inaugurated the Model Immunization Center by cutting the ribbon.
RCHO Dr. Bharti informed that in order to provide progress in the vaccination campaign of Kovid in the district and to support the quality of vaccination, the Adarsh Vaccination Center was inaugurated at the Maternal and Child Health Center in the courtesy of USAID RISE. Along with this, a selfie point has also been arranged for selfie after Kovid vaccination at Adarsh Vaccination Center. USAID RISE Program Coordinator Sanjay Pathak, UNICEF District Representative Vishal Thakur, Jolly Samuel, Madhubala Vyas, Richa, Kapil and other staff were present on this occasion.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें