विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल के उपलब्ध में रैली के माध्यम से दिया मलेरिया जागरूकता संदेश - JALORE NEWS
![]() |
Malaria-awareness-message-given-through-rally |
विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल के उपलब्ध में रैली के माध्यम से दिया मलेरिया जागरूकता संदेश - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अप्रैल 2022 ) चिकित्सा विभाग की और से 25 अप्रैल सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में मलेरिया जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। साथ ही जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली टीबी क्लिनिक जालोर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः टीबी क्लिनिक जालोर पंहुची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।
विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। विश्व मलेरिया दिवस पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु समस्त बीसीएमओं को निर्देशित कर दिया गया है। जिले में जागरूकता रैली, बुखार के रोगीयों की ब्लड स्लाइड का संग्रहण, लार्वा प्रदर्शन, बडे जल स्त्रोतो में गम्बूशिया मछली डलवाई जाएगी, फोगिंग गतिविधि, एंटी लार्वा गतिविधि, पोस्टर प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर डा. असीम परिहार, वीणा तेतरवाल, राजेंद्र सिंह मोहन गुर्जर,अभिमन्यु सिंह, विजेंद्र परमार, कैलाश शर्मा, सुरेश कुमार, श्रवण कुमार, जयंतीलाल, हिमालय सिंह, विनोद कुमार, सतीश गुप्ता एवं कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें