भीषण गर्मियों में पक्षीयो के लिए - JALORE NEWS
For-the-birds-in-the-hot-summer |
भीषण गर्मियों में पक्षीयो के लिए - JALORE NEWS
सिरोही ( 18 अप्रेल 2022 ) जीवदया दिवस के उपतहसील क्षेत्र में ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान का स्थापना दिवस जीवदया दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौक़े पर प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर महेंद्र पंवार ने परिंडे लगाकर नियमित पानी डालने के लिए ज़िमेदारी लेकर
बताया की संस्था के स्थापना दिवस पर इस बार जीवदया दिवस के रूप में मनाया गया। वही आईटीसेल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नटवरसिंह ने कहा की भीषण गर्मियों में कोई भी पक्षीयो को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है वर्तमान में नदी नाले तालाब जलकुंडी सुखी हुई है
हमारे धर्म मे भी जीवदया को उच्च दर्जा दिया गया है।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची,सुरेंद्र सिंह मेफावत,सुरेश विश्नोई , भावाराम,नारायण पूरी, सीताराम चारण, दिनेश,भरत,सुरेंद्र के साथ नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के कर्मचारियों की अपस्थित में परिंडे लगाए व वितरण भी किये गए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें