सुंदेलाव तालाब में हजारों मछलियों की मौत:गंदगी और पानी घटने से तोड़ा दम, नगर परिषद ने शिकायतों के बाद नहीं दिया ध्यान - JALORE NEWS
Thousands-of-fish-died-in-Sundelao-pond |
सुंदेलाव तालाब में हजारों मछलियों की मौत:गंदगी और पानी घटने से तोड़ा दम, नगर परिषद ने शिकायतों के बाद नहीं दिया ध्यान - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2022 ) जालोर के सुंदेलाव तालाब में तेज गर्मी के चलते पानी घटने लगा है। ऐसे में यहां मछलियों की मौत हो रही है। मछलियों की मौत होने से आसपास के इलाके में बदबू फैल रही है।
लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सुंदेलाव तालाब में मांगुर प्रजाति की मछलियां हैं। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बहुत तेज होने से तालाब में पानी की कमी के चलते मांगुर मछलियां और दूसरी प्रजाति के जीव रोजाना दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में तालाब और आसपास के इलाके में बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है।
लोगों का आरोप है कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से समय पर तालाब की सफाई नहीं की जाती है। ऐसे में गंदगी और पानी घटने से मछलियां लगातार दम तोड़ रही हैं। इसे लेकर कई बार नगर परिषद के अफसरों को जानकारी दी गई लेकिन कुछ नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले में जल्द से जल्द नगर परिषद प्रशासन से कदम उठाने की मांग की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें