1 जून से रेलवे बढ़ाएगा 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बे, रेल यात्रियों को ग्रीष्मावकाश में मिलेगी राहत, जानें नाम
![]() |
Railway-Facility |
1 जून से रेलवे बढ़ाएगा 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बे, रेल यात्रियों को ग्रीष्मावकाश में मिलेगी राहत, जानें नाम
जयपुर / जोधपुर ( 25 मई 2025 ) Railway Facility : रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए बारह जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। मई और जून में की जा रही इन डिब्बों की बढ़ोतरी से गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में की जा रही अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी 1 जून से होगी।
इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
1- ट्रेन संख्या 14707/14708 लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस।
2- ट्रेन संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट।
3- ट्रेन संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस।
4- ट्रेन संख्या 12465/12466 इंदौर-भगत की कोठी रणथंबौर सुपरफास्ट।
5- ट्रेन संख्या 14854 / 14853, 14864/ 14864, 14866/14865 जोधपुर- वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस।
6- ट्रेन संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस।
7- ट्रेन संख्या 20483 / 20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट।
8- ट्रेन संख्या 20485 / 20486, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट।
9- ट्रेन संख्या 20492/20493 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट।
10- ट्रेन संख्या 20475/20476 बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट।
11- ट्रेन संख्या 22497/22498 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस।
12- ट्रेन संख्या 20481/20482, भगत की कोठी -तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें