मोदरान के विद्यालय में 12वीं कला वर्ग का शत् प्रतिशत परिणाम के साथ टॉप-10 में शामिल छात्र- छात्राओं - MODRAN NEWS
![]() |
Students-of-Modran-School-are-included-in-top-10-with-100%-result-in-12th-Arts-class |
मोदरान के विद्यालय में 12वीं कला वर्ग का शत् प्रतिशत परिणाम के साथ टॉप-10 में शामिल छात्र- छात्राओं - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 22 मई 2025 ) MODRAN NEWS राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया। साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा।
इसी प्रकार जालोर जिले के मोदरान स्टेशन के श्री आशापुरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 12 का परिणाम शत् प्रतिशत रहा जिसमें सत्र 2024/25 में ईस विद्यालय के ठॉप-10 छात्र छात्राओं मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवराजसिंह पुत्र गंगासिंह चम्पावत ने 96.40,अल्पेश पुत्र मलाराम सोलंकी ने 91.40,दीपीकाकंवर पुत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने 90.60 , रणजीत सिंह पुत्र भरत कुमार राजपुरोहित ने 90.40, पुजा देवासी पुत्री हरिचंद देवासी ने 89.60, प्रीति राजपुरोहित पुत्री जगमाल सिंह राजपुरोहित ने 88.20, कृष्णा पुरोहित पुत्री कैलाश कुमार राजपुरोहित ने 88.00, रोहित कुमार राजपुरोहित पुत्र दिनेश कुमार राजपुरोहित ने 87.40 , पायल कुमारी पुत्री भंवरलाल87.20,व नरसाराम पुत्र भारताराम मेघवाल ने 86.00 प्रतिशत नम्बर प्राप्त कर मोदरान के विद्यालय में टॉप 10 में अपना स्थान प्राप्त किया।
युवराज सिंह ने बताया की मैने कड़ी मेहनत से दिन-रात मेहनत के साथ साथ गुरुजनों के आशिर्वाद से मोदरान के विद्यालय में सबसे टॉप नम्बर प्राप्त किया, अल्पेश ने बताया की मुझे पढ़ाई में मेरे माता पिता व गुरुजनो का सहयोग मिलता रहा व दीपीका कंवर ने बताया कि हमें पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन अपने गुरुजनों व माता पिता के आशिर्वाद से प्राप्त हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें