जालोर में ग्राम पंचायत माण्डवला का वार्ड पंच 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार JALORE NEWS
Ward-Panch-of-Mandawala-Gram-Panchayat-in-Jalore-arrested-red-handed-taking-bribe-of-Rs-1-lakh |
जालोर में ग्राम पंचायत माण्डवला का वार्ड पंच 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार JALORE NEWS
जालोर ( 30 अप्रेल 2022 )एक वार्ड पंच एक लाख रुपए तक की रिश्वत ले रहा है। परिवादी को मामले में फंसाया भी खुद ने और निकालने का मार्ग बताते हुए ग्यारह लाख रुपए मांग लिए। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में अपराधियों के इससे अच्छे दिन क्या आएंगे? वैसे इसने अपने खास राजनीतिक आकाओं का हवाला देते हुए दर्ज प्रकरण में मदद का झांसा दिया था। ये खास राजनीतिक आका कौन है, जिनके दम पर इस वार्ड पंच ने एक लाख रुपए रिश्वत के ले लिए। इस सवाल पर एसीबी के अफसर मौन है!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास जालोर के पुखराज पाराशर जन अभाव अभियोग निराकरण बोर्ड के चेयरमैन हैं और जालोर की जनता को अपने अभियोगों के निस्तारण के लिए ऐसे लोगों को रिश्वत देनी पड़ रही है। गौर करने लायक बात तो यह है कि पहले इसी आरोपी ने परिवादी को एक प्रकरण में फंसाया और फिर रुपए मांगे
जालोर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,राजस्थान की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक वार्ड पंच को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। प्रकरण में जांच प्रारंभ की गई है। एक लाख रिश्वत लेने वाला भगवानाराम मेघवाल माण्डवला ग्राम पंचायत का वार्ड पंच है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावनाओं के चलते एसीबी पड़ताल में जुटी है। एसीबी के अनुसार इस आरोपी भगवानाराम ने परिवादी से एक प्रकरण में मदद करने की एवज में दबाव बनाकर 11 लाख की रिश्वत मांगी थी।
ऐसे हुआ भ्रष्टाचार का आरोपी ट्रेप
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी.जालोर मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुये भगवानाराम वार्ड पंच , ग्राम पंचायत माण्डवला , तहसील व जि जालोर को परिवादी से 1 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद जालोर एवं पुलिस थाना में की गई शिकायत में मदद करवाने की एवज में भगवानाराम वार्ड पंच , ग्राम पंचायत माण्डवला , तहसील व जिला जालोर द्वारा 11 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है ।
आरोपी से पूछताछ जारी, हो सकते हैं नए खुलासे
जिस पर एसीबी , जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये भगवानाराम पुत्र जेठाराम निवासी माण्डवला हाल वार्ड पंच , ग्राम पंचायत माण्डवला , तहसील व जिला जालोर को परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम . एन . के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
एसीबी महानिदेशक , भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल - फ्री हैल्पलाईन नं . 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं . 94135–02834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी । विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ - साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें