सप्ताह में 1 बार होती थी पानी की सप्लाई, अब 300 परिवारों को मिलेगी राहत - JALORE NEWS
![]() |
Water-supply-from-tubewells-closed-for-years-in-Nayakheda |
नयाखेड़ा में सालों से बंद ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई - Water supply from tubewells closed for years in Nayakheda
जालोर ( 18 अप्रेल 2022 ) जालोर की बागोड़ा पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए सरपंच ने सालों से बंद पड़ा ट्यूबवेल चालू करवाकर पेयजल सप्लाई शुरू करवाई है। ट्यूबवेल चालू होने से पानी की दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को राहत मिलेगी।
जलदाय विभाग के पास एक ही मोटर और ट्यूबवेल होने से पेयजल सप्लाई करने में काफी समय लगता था और अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता था। भीषण गर्मी में घरों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सरपंच सुकी कंवर और समाजसेवी मदनसिंह चौहान ने पेयजल समस्या को देखते हुए नया खेड़ा में बंद पड़े ट्यूबवेल में नया सिस्टम लगाकर पेयजल सप्लाई शुरू करवाई है। इससे नया खेड़ा क्षेत्र के करीब 300 से ज्यादा घरों में पानी समय पर उपलब्ध हो सकेगा। सालों से बंद ट्यूबवेल को शुरू करवाकर पानी की समस्या का समाधान करवाने पर ग्रामीणों ने सरपंच और समाजसेवी का आभार जताया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबवेल बंद होने के कारण पहले सप्ताह में एक बार पानी की सप्लाई होती थी, जिसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब सरपंच ने उनकी मांग पर ध्यान देते हुए सालों से बंद ट्यूबवेल को शुरू करवाकर राहत दी है।
बागोड़ा सरपंच सुकी कंवर ने बताया कि गर्मियों में पेयजल की समस्या को देखते हुए नया खेड़ा में सालों बंद पड़े ट्यूबवेल को नई मोटर ओर कनेक्शन जोड़कर चालू करवाया है और पानी की सप्लाई शुरू करवाई है। इस ट्यूबवेल के शुरू होने से नया खेड़ा के 300 परिवारों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें