जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित को लेकर बैठक आयोजित हूआ - JALORE NEWS
A-meeting-was-held-to-address-the-district-level-officers |
जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित को लेकर बैठक आयोजित हूआ - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ-साथ संवेदनशीलता रखते हुए आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें । जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में 25 अप्रेल से 15 मई तक विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार व रविवार को महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 15 से 17 आयु वर्ग टीकाकरण में गति लाकर अधिक से अधिक वंचित लोगों का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने की बात कही।
उन्होंने सीएमएचओ को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रतिदिन 10 सैंपल लेने के साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के लिए जैनेरिक दवाईयाँ ही लिखना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने जिले में रिक्त चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम इत्यादि के पदों पर यूटीबी द्वारा शीघ्र भरे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चियों में एनीमिया की रोकथाम के लिए समय पर स्कूलों में दवाईयों का वितरण किया जावें।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस योजना के क्षेत्र में मिशन मोड पर कार्य किया जावें । उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों से बात करते हुए जिले में स्वीकृत नलकूपों को समय पर खुदवाकर चालू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में पेयजल की सुचारू आपूर्ति व टैंकरों द्वारा जलापूर्ति के साथ ही जल जीवन मिशन व नर्मदा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों से जिले में जारी किये जा रहे कनेक्शनों पर जानकारी लेते हुए हैल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग को चारा डिपो स्थापित करने, सब सेन्टर, नंदीशाला निर्माण के संबंध में प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये। उन्होंने रसद विभाग से एनएफएसए के तहत नवीन पंजीकरण के बारे में जानकारी लेते हुए खाद्यान्न वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्हांने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री पालनहार योजना की पेंडेंसी पूर्ण करने के संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाकर आवारा पशुओं को राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर रही नंदीशालाओं में भेजने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर अधिकारियों को नियमित लॉगिन करने तथा जिला स्तर पर लम्बित सीएमओ से प्राप्त प्रकरण एवं 60 दिन से अधिक लंबित समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें