आखातीज पर जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये - JALORE NEWS
![]() |
Control-rooms-set-up-to-prevent-child-marriage-in-the-district |
आखातीज पर जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये - JALORE NEWS
जालौर ( 1 मई 2022 ) जालोर जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए जिला कार्यालय व उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। 3 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) मनाई जायेगी इस मौके पर बाल विवाह होने की संभावना रहती है। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला कार्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं ।
जिसमें जिला कलक्टर कार्यालय जालोर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 व टोल फ्री नम्बर 1077 है तथा नियंत्रण कक्ष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जालोर के दूरभाष नं. 02973-222220, आहोर के 02978-282220, सायला के 02977-272220, भीनमाल के 02969-222220, रानीवाड़ा के 02990-232220, जसवंतपुरा के मो.नं. 7742287642, सांचौर के 02979-283220, चितलवाना के 02979-286320 व तससील कार्यालय बागोड़ा के 02969-227233 है
बाल विवाह की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देंl
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें