राष्ट्रीय लोक अदालत आज, राजीनामे से निपटेंगे प्रकरण - JALORE NEWS
In-Lok-Adalat-there-will-be-resignation-in-cases-related-to-revenue |
लोक अदालत में राजस्व से संबंधित प्रकरणां में भी होंगे राजीनामे - In Lok Adalat, there will be resignation in cases related to revenue
जालोर ( 13 मई 2022 ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 14 मई शनिवार को जिले के विभिन्न न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों एवं उपभोक्ता मंच में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि न्यायालयों में लंबित, प्रि लिटिगेशन, राजस्व न्यायालयों के लंबित एवं प्रि लिटिगेशन, विभिन्न नगर परिषद, पालिकाओं के प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों की सुनवाई के लिए 13 बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान की अध्यक्षता में जिला न्यायालय, एमएसीटी, पारिवारिक न्यायालय, एडीजे कोर्ट जालोर, स्थायी लोक अदालत के प्रकरणों हेतु बैंच का गठन किया गया है, इसी प्रकार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश कुमार की अध्यक्षता में सीजेएम कोर्ट, एसीजेएम संख्या 1 कोर्ट, जेएम कोर्ट एवं जेजेबी के प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैंच बनाई गई हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों व अन्य वसूली से संबंधित प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों के लिए बैंच का गठन किया गया है। इसी प्रकार एसीजेएम संख्या 2 जालोर के प्रकरणों के लिए एसीजेएम डॉ सरोज सीवंर की अध्यक्षता में बैंच बनाई गई है। उपभोक्ता मंच के लिए राजकुमार यादव की अध्यक्षता में बैंच गठित की गई है। एडीएम जालोर, उपखंड जालोर, आहोर व सायला के लंबित एवं प्रि लिटिगेशन के राजस्व मामलों की सुनवाई के लिए सेवा निवृत न्यायिक अधिकारी सोहनराम मेघवंशी व एडीएम राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल की बैंच बनाई गई है। तालुका मुख्यालय भीनमाल में एडीजे कोर्ट भीनमाल, प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों के लिए ललित पुरोहित एडीजे की अध्यक्षता में, एसीजेएम एवं जेएम कोर्ट भीनमाल के प्रकरणों के लिए बृजपालदान चारण की अध्यक्षता में बैंच बनाई गई है। इसी प्रकार उपखंड भीनमाल, बागोडा, जसवंतपुरा के राजस्व न्यायालयों एवं नगरपालिका के लंबित एवं प्रि लिटिगेशन के राजस्व मामलों के लिए सुश्री साधनासिंह व उपखंड अधिकारी जवाहरराम की बैंच द्वारा सुनवाई की जाएगी।
सांचौर में एसीजेएम हरीश कुमार की अध्यक्षता में एवं जेएम कोर्ट, ग्राम न्यायालय एवं प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों के लिए जेएम सिद्धार्थ भारद्वाज की अध्यक्षता में बैंच बनाई गई है। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र सांचौर, चितलवाना के राजस्व न्यायालयों, नगर पालिकाओं के लंबित एवं प्रि लिटिगेशन के राजस्व प्रकरणों के लिए न्यायाधीकारी योगेश कुमार व उपखंड अधिकारी सांचौर शैलेन्द्र सिंह की बैंच बनाई गई है। रानीवाडा में लंबित, राजस्व एवं प्रि लिटिगेशन के समस्त मामलों की सुनवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज सांखला एवं उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल की बैंच बनाई गई है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर ने सभी पक्षकारान से आह्वान किया है कि वे संबंधित न्यायालयों में पहुंचकर जरिये राजीनामा प्रकरणां का निस्तारण करवाए और लोक अदालत का फायदा उठाएं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें