विद्यालय में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण - JALORE NEWS
![]() |
Inauguration-of-library-building-in-the-school |
विद्यालय में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मई 2022 ) अर्थलाईफ फाउंडेशन की प्रेरणा से कमला देवी पत्नी स्व. हंसराज जी कानूनगां परिवार जालोर हाल अहमदाबाद की ओर से स्व. हंसराज कानूनगां की स्मृति में जालोर शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शिवाजी नगर में विद्यार्थिओं के लिए 13 लाख रूपए की लागत से 20 गुणा 45 फीट का पुस्तकालय भवन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.मीणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह कानूनंगा परिवार की वयोवृ़द्ध कमला देवी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मु.मा.) मोहनलाल परिहार तथा प्रेरक संस्था अर्थ लाईफ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत बोहरा ने फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास एवं प्रबंधन कमेटी एवं विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह कानूनगो परिवार का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.मीणा ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा में योगदान से आगामी कई वर्षो तक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे साथ ही उन्होंने पुस्तकों एवं पुस्तकालय का महत्व इंगित किया । कार्यक्रम अध्यक्ष अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार ने शिक्षा में योगदान को पुनीत कार्य बताते हुए भामाशाहों का विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्रेरक संस्था अर्थ लाईफ फॉंउडेशन के अध्यक्ष प्रशांत बोहरा ने फॉंउडेशन के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए विद्यालय में पुस्तकालय भवन के निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय पुरूस्कृत शिक्षिका शैलजा माथुर एवं धीरेन्द्र कुमार प्रजापत ने किया । कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने अतिथियों, भामाशाहों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर अर्थ लाईफ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अरविन्द पणिया, सचिव संजय सुथार, कोषाध्यक्ष ललित सुथार, प्रशांत पुरोहित, वेलाराम सांखला, सूरज कुमार, मनमोहन दवे, जितेन्द्र सुथार, दिनेश कुमार, खुशाल कुमार, धीरज, कमलेश, विद्यालय प्रवंधन कमेटी के अध्यक्ष मनोहरलाल महेश्वरी, मानविकी पुष्ठभूमि मनोनित कमेटी सदस्य पुरूषोत्तम पोमल, शिक्षा विभाग प्रधानाचार्य अर्चना गेहलोत, जबर सिंह देवडा, गणपत सिंह मंडलावत, लिछमण दास, रफीक शेख, उदाराम सुथार, हनुमान कुमार दवे, राजू त्रिपाठी, रोहिताश्व शर्मा, अनूप सिंह, रितु, पूजा लालस, जेठाराम, मन्सूर अख्तर, जितेन्द्र कुमार, सुशीला देवी, लोकरंजन समेत स्टॉफ एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें