माली समाज सेवा संस्थान की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
Mali-Social-Service-Institute-meeting-concluded |
माली समाज सेवा संस्थान की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 29 मई 2022 ) माली समाज सेवा संस्थान कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों व मनोनीत सदस्यों की विशेष बैठक माली समाज छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक अध्यक्ष सावलाराम सांखला की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में कही विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई।अध्यक्ष सांवलाराम साँखला ने छात्रावास में बने पुस्तकालय को प्रारम्भ करवाने के विषय में विचार विमर्श, संस्थान द्वारा संचालित ज्योतिबा फूले उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई।विद्यालय के मांगों के अनुसार नवीन अध्यापकों व बालवाहिनी चालकों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। विद्यालय व छात्रावास में नवीन प्रवेश व नामांकन वृद्धि हेतु योजना पर विचार किया गया।
बैठक में सचिव रमेश सोलंकी कोषाध्यक्ष छगनाराम सुंदेशा नारायण सोलंकी हड़मताराम गहलोत समेलाराम सोलंकी नैनाराम सुंदेशा भोमाराम मदनलाल सोलंकी सुरेश सोलंकी सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें