कलापुरा में तीन दिवसीय महोत्सव , भंडार महोत्सव एवं मंदिर का वार्षिकोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में - JALORE NEWS
Three-day-festival-in-Kalapura |
कलापुरा में तीन दिवसीय महोत्सव , भंडार महोत्सव एवं मंदिर का वार्षिकोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 29 मई 2022 ) जसवंतपुरा कस्बे के निकटवर्ती कलापुरा गांव में स्थित श्री खेतलाजी सिंदरथ खेतलाजी मंदिर में श्री आबुराज संत सेवा मंडल के सानिध्य में खेतलाजी (सिंदरथ खेतलाजी) मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं दांतराई गांव के जागेश्वर महादेव मंदिर के ब्रह्मलीन महंत वीरमगिरी महाराज के तीन दिवसीय भंडारा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। खेतलाजी मंदिर के भोपाजी मफतलाल माली ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज बुधवार को जलयात्रा से होगा।
वही दूसरे दिन श्री खेतलाजी (सिंदरत खेतलाजी) मंदिर पर धर्म ध्वजा एवं सन्तों का आगमन एवं स्वागत किया जाएगा। शाम को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। वही शुक्रवार को अंतिम दिन महाप्रसादी, पूर्णाहुति व विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। साथ ही महोत्सव को लेकर कलापुरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें