राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन’’ का आयोजन - JALORE NEWS
National-dialogue-program-Garib-Kalyan-Sammelan-organized |
राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन’’ का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मई 2022 ) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 11वीं किश्त के हस्तांतरण के लिए लाभार्थियों से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिमला में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों से संवाद किया गया।
शिमला (हिमाचल प्रदेश) से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर ग्रेनाईट एसोसिएशन के सभाकक्ष में जिला कलक्टर निशांत जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी जुड़े रहे।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, बैंकिंग अधिकारी, सिविल सोसायटी संगठन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम से कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना से भी लाभर्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान सांसद देवजी पटेल, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह सहित ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें