लोक अदालत की सफलता के लिए आमजन में बनाए सकारात्मक माहौल- मीणा - JALORE NEWS
Secretary-of-District-Legal-Services-Authority-took-meeting-with-various-officers |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने ली विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक - Secretary of District Legal Services Authority took meeting with various officers
जालोर ( 4 मई 2022 ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक ली।
उन्होंने बैठकों में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि लोक अदालत को लेकर आमजन में सकारात्मक माहौल बनाया जावें ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सकें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल के साथ आयोजित बैठक में कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों को रेफर किया जावें, पक्षकारान के मध्य प्रि काउंसलिंग की जावें एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी जहां पर राजस्व प्रकरण लंबित है उनके द्वारा पक्षकारान के बीच प्रि काउंसलिंग करवाई जावें ताकि लोगों को लोक अदालत के फायदों के बारे में जानकारी हो सके और लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो सकें।
इसके पश्चात् उन्होंने बैंक, जलदाय, बीएसएनएल, आदि अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया और लोक अदालत में अधिक धन वसूली के प्रकरण रेफर करने एवं उनमें लोगों से प्रि काउंसलिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धन वसूली के प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु आमजन में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जावें एवं लोक अदालत के फायदों के बारे में बताए ताकि लोग बकाया राशि भरकर अपने प्रकरणों को निस्तारित करवा सकें। उन्होंने कहा कि बैंकों व विभिन्न विभागों के बाहर बैनर, पोस्टर आदि से प्रचार-प्रसार किया जावें और बकाया राशि जमा करवाने पर विभाग द्वारा दी जाने वाली छूट, फायदों आदि के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होंने लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने का भी आह्वान किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें