लू- तापघात से बचाव में सावधानी रखें और सुरक्षित रहें - JALORE NEWS
Take-precautions-and-stay-safe-from-heat-stroke |
लू- तापघात से बचाव में सावधानी रखें और सुरक्षित रहें - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मई 2022 ) प्रदेश में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है इस स्थिति मंे आमजन को लू-तापघात से भी सुरक्षित रहने हेतु ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक संबधित चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी के कारण लोगो का लू-तापघात से ग्रस्त होने की आंशका भी बढ जाती है। लू-तापघात से बचाव एवं उपचार हेतु समस्त बीसीएमओ को दिशा निर्देश दिये गये है एवं लू-तापघात से प्रभावित रोगीयों को आवश्यक उपचार एवं आमजन तक लू-तापघात से बचाव की जानकारी प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि गर्मी के प्रकोप में लू से कोई भी व्यक्ति ग्रसित हो सकता है, परन्तु बच्चे, वृद्व, गर्भवती महिलाओं का लू से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है। कुछ आवश्यक उपायों को नियमित दिनचर्या में लाने से लू-तापघात से बचा जा सकता है।
लू-तापघात के लक्षण
सिर का भारीपन, सिरदर्द, अधिक प्यास लगना व शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान 105 से अधिक हो जाना। आदि।
लू-तापघात से बचाव के उपाय
तेज धुप में निकलना आवश्यक हो तो ताजा भोजन कर उचित मात्रा में ठंडे जल का सेवन कर बाहर निकले, थोडे थौडे अन्तराल में ठंडे जल, छाछ व ताजा फलो के रस का सेवन करें, तेज धुप में बाहर निकलने पर छाते का उपयोग करें अथवा कपडे से सिर व बदन को ढक कर रखें।
चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि लू से ग्रसित गंभीर रोगीयों को चिकित्सा संस्थानो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में एक वार्ड में दो चार बैड लू तापघात के रोगीयों के उपचार हेतु आरक्षित रखें, वार्ड का तापमान कूलर व पंखे से ठंडा रखें, मरीज तथा उसके परिजनों के लिये शुद्व व ठंडे पेयजल की व्यवस्था रखने, संस्थान मं रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट में ओआरएस, आईवी फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये गये है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें