जमीन हड़पने की कोशिश व मारपीट करने को लेकर एसपी से मिला परिवादी मूलाराम - JALORE NEWS
Complainant-Mularam-met-SP-for-trying-to-grab-land-and-assault |
जमीन हड़पने की कोशिश व मारपीट करने को लेकर एसपी से मिला परिवादी मूलाराम - JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 18 जून 2022 ) जिला पुलिस अधीक्षक जालोर से परिवादी मूलाराम प्रजापत निवासी देलवाड़ा ने रिपोर्ट देकर रमेश, जैसा, गजा, दिनेश, महेंद्र पुत्र पुनमा व सुबटी पत्नी महेंद्र, अनसी पत्नी गजा, मथरा पत्नी रमेश, उषा पत्नी दिनेश, अणसी पत्नी जैसा, मकना व पारसा पुत्र मोती जातियान प्रजापत कुम्हार निवासी देलवाड़ा द्वारा खातेदारी जमीन पर अतिक्रमण करने की नियत से बार बार मारपीट करने को लेकर कार्यवाही करने की मांग की।
परिवादी मूलाराम ताराजी प्रजापत ने प्रार्थना पत्र में बताया की मेरा खातेदारी खेत खसरा नंबर २६६ मौजा देलवाड़ा में आया हुआ है, वहा पर मेरी रहवासी ढाणी बनी रही है, परिवार सहित वही पर रहता हूं। मेरे ढाणी के सामने सड़क के दूसरी ओर मुलजिम का खेत है, वह मेरे खेत को अतिक्रमण कर हड़पना चाहते है। इसको लेकर मारपीट करते रहते है, जिसका मुकदमा एसीजेएम कोर्ट भीनमाल में विचाराधीन है। कई बार मुलजिम मेरे खेत में घुसकर पत्थर फैकते है व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते है।
परिवादी ने सीआरपीसी अपराध अंतर्गत धारा १४३, १४७, ३२३, ३३६, ३५४, ३९२, ४२७, ४४७, ५०४/३४ भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की मांग की। उन्होंने भीनमाल पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने पर उपखंड मेजिस्टेड को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें