वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-concluded-rega-ding-preparation-of-master-plan-of-Jalore-city-for-the-year-2041 |
वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जुन 2022 ) नगर नियोजन सिद्धांतो के अनुरूप सुनियोजित विकास की दृष्टि से वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर नियोजन विभाग द्वारा नगर परिषद, राजस्व, उद्योग, वन, रीको, जन संसाधन, पीएचईडी, खनन, रोडवेज, स्वास्थ्य, कृष्टि मण्डी, परिवहन, शिक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों से सुझाव एवं प्रस्ताव लिये गये।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने सभी विभागों से नगर नियोजन विभाग द्वारा चाही गई सूचना एवं नवीन प्रस्तावित योजनाओं के विवरण तय समय में भिजवाने एवं आवश्यकताआें को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट भिजवाने की बात कही।
नवीन मास्टर प्लान में जालोर नगर विकास के लिए जालोर तहसील के 9 एवं आहोर तहसील के 2 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।
बैठक में नगर परिषद जालोर को नगरीय नियोजन से संबंधित नक्शों एवं जालोर शहर के प्रमुख लैण्ड मार्क की सूचना भिजवाने, उद्योग विभाग को जालोर शहर में स्थित प्रमुख उद्योगों की सूचना भिजवाने, जल संसाधन विभाग को मास्टर प्लान में सम्म्लित हो रहे बांधों एवं नहरों की स्थिति बताने, रोडवेज के बस स्टॉप व डिपो की स्थिति, कृषि मण्डी की स्थिति, खनन विभाग को खान एवं खनन क्षेत्र की जानकारी, चिकित्सा विभाग को मास्टर में सम्मिलित हो रहे सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों की सूचना, शिक्षा विभाग को स्कूलों की नक्शों सहित सूचना भिजवाने के निर्देश दिये गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें