कांग्रेस कमेटी की और से राजेश पायलट की पुण्यतिथी पर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया श्रद्धांजलि दी - JALORE NEWS
![]() |
On-the-death-anniversar-of-Rajesh-Pilot-on-behalf-of-the-Congress-Committee-flowers-were-laid-on-the-picture. |
कांग्रेस कमेटी की और से राजेश पायलट की पुण्यतिथी पर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया श्रद्धांजलि दी - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जून 2022 ) जिला कांग्रेस कमेटी की और से शनिवार को प्रात 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम किसान केसरी स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथी " प्रेरणा दिवस" पर श्रदांजली सभा का कार्यक्रम राजीव गांधी भवन जालोर में रखा गया।
सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजनों ने स्व राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजन ने दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए गए मार्गो एवम आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के पश्चात मातृ एवम शिशु स्वास्थ केंद्र अस्पताल में सामाजिक एवम रचनात्मक कार्यों के तहत आई टी सेल कांग्रेसजन द्वारा मरीजो एवम उनके परिजनों को फल एवम बिस्किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत, पूर्व प्रदेश सहवर्त सदस्य फिरोज मेहर,पूर्व पार्षद जोगाराम सरगरा,उम्मेद सिंह चारण,पूर्व जिला समन्वयक अमीन मोयला,ब्लॉक समन्वयक महेंद्र सोनगरा,युवा नेता अतुल दहिया, सेवादल के मांगीलाल गर्ग,दिनेश कुमार साकरणा, सलीम मोयला,रज्जब खान खोखर, मक़बूल खान , साएब साह , अशकर शाह , इब्राहिम ख़ान , चिमन शाह, रहमत शाह , शाहरुख़ खान . इमरान खान तलसाराम , भूराराम , शायर खान, जबरदीन खान , लाखे खान, बाबूराम , भीमाराम , जेठाराम, धुकाराम, अशोक जोगसन, दीपक राव, नरेन्द्र कुमार, जीतू कुमार, लक्ष्मण प्रजापति, अल्ताफ़ खान,वाज़िद उमर, रणछोड़ ,कृष्णा, कमलेश् राव,इरफान खान,जय नारायण,भजन चौधरी, विष्णु प्रजापत, शाहबाज,रामकुमार सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें