जालोर के खिलाडी मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना - JALORE NEWS
Players-from-Jalore-leave-for-Indore-to-participate-in-the-Muay-Thai-National-Tournament |
जालोर के खिलाडी मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जून 2022 ) जालोर के खिलाडी मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना ।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि आगामी 16 से 22 जून तक देवास इंदौर में मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमे जालोर के 5 खिलाडीयो का चयन हुआ।
मुई थाई एसोसिएशन के सयुक्त सचिव अर्जूनसिंह सिंधल ने बताया कि जालोर की टीम में 25 किलो वेटकेटगरी में जयपाल सुथार,30 किलो वेटकेटगरी में भेरूपाल,60 किलो वेटकेटगरी में लोकेश राणा,65 किलो वेटकेटगरी में शैलेश लोधी ,70 किलो वेटकेटगरी में हितेश सोलकी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे ।जालोर की टीम बुधवार को जालोर से इंडोर के लिए रवाना हुए ।
इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,ओलम्पिक संघ के सयुक्त सचिव भगीरथ गर्ग, ओमप्रकाश आर्य,ओमप्रकाश गर्ग, अर्जूनसिंह सिंधल,शंकर सुथार,अनिल जाट,गणपत भाटी सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें