सेन समाज लोपाणी परिवार का महा सम्मेलन कल चुरा में - JALORE NEWS
Sen-Samaj-Lopani-family-s-general-conference-in-Chura-tomorrow |
सेन समाज लोपाणी परिवार का महा सम्मेलन कल चुरा में - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 6 जुन 2022 ) निकटवर्ति गांव चुरा मे। श्री सेन समाज जुंजार धणी लोपाजी महाराज का नव निर्मित मंदिर प्रतिष्ठा क़ो लेकर लोपाणी परिवार की कल मंगलवार को शाम पाँच बजें महा सम्मेलन होगा जिसमें रात्रि जागरण व चढ़ावों क़ी बोलियाँ बोली जाएगी।
जिसमें लोपाणी प्राडिया परिवार के विभिन्न गाँवों के भामाशाह भाग लेंगे लगभग 21 गाँव में बसे सभी परिवार चुरा नगरी में आएंगे
इस मौके पर गुरुदेव श्री श्री १००८ पिरजी गंगानाथजी महाराज सिरेमंदिर ज़ालोर, श्री श्री १००८ श्री शंकरस्वरूप भ्रह्मचारीजी महाराज सारणेश्वर मंदिर सरत , श्री 1008 श्री रणछोड़पूरीजी महाराज साँथू , श्री श्री १०८ श्री योगी हरिनाथ जी महाराज चुराा के सानिध्य में महा सम्मेलन का आयोजन होगा ।
जिसमें सती माता व जुँजार धणी लोपाजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ वेला का मुहूर्त निकाला जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता ठाकुर साहब नरेन्द्रसिंह जी चुरा करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें