शिविर में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र हेतु कर सकते है आवेदन - JALORE NEWS
![]() |
War-campaign-camp-for-the-pure-will-be-organized-in-Sayla-and-Ahor |
सायला और आहोर में आयोजित होगा शुद्व के लिये युद्व अभियान शिविर - War campaign camp for the pure will be organized in Sayla and Ahor
जालोर ( 24 जून 2022 ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत जिले में आहोर और सायला खंड में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अभियान के तहत शिविर में व्यापारियों को जागरूक किया जायेगा साथ ही खाद्य विक्रेता लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में जिले के आहोर एवं सायला खंड में शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत खाद्य व्यापारियों को फूड लाईसेंस जारी करने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले के आहोर खंड में दिनांक 27.06.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर में स्थित धर्मशाला में एव दिनांक 30.06.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला में स्थित धर्मशाला शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में खाद्य व्यापारी नविन लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन के साथ साथ खाद्य सुरक्षा एवं मापदंड संबधित जानकारी भी दी जायेगी। इसलिये ज्यादा से ज्याद व्यापारिगण उक्त शिविर का लाभ उठायें।
साथ ही खाद्य व्यापारी लाइसेंस हेतु आधार कार्ड, लाइट बिल, किराया चिट्ठी, जीएसटी की कॉपी, फोटो एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड, फोटो एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आए और अधिक से अधिक व्यापारीगण इन शिविर का लाभ उठाएं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें