29 जून को सांख्यिकी दिवस पर होगा कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
Workshop-will-be-organized-on-Statistics-Day-on-June-29 |
29 जून को सांख्यिकी दिवस पर होगा कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 27 जुन 2022 ) प्रो. पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस 29 जून को 16वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में ‘‘सतत् विकास के लिए डेटा’’ थीम पर पंचायत समिति हॉल जालोर में कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जालोर के सहायक निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सांख्यिकी दिवस पर 29 जून को ‘‘सतत् विकास के लिए डेटा’’ थीम पर प्रातः 8 बजे पंचायत समिति हॉल जालोर में छात्र-छात्राआें के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया जायेगा तथा प्रातः 10.15 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला में वेबिनार के माध्यम से जुड़ाव होगा। दोपहर 1.30 बजे पीपीटी द्वारा विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तथा दोपहर 3.30 बजे विषय विशेषज्ञों द्वारा सांख्यिकी पर व्याख्यान होगा। दोपहर 4.30 बजे पारितोषिक वितरण होगा तथा सायं 5 कार्यक्रम का समापन होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें