Jalore News
मनरेगा लोकपाल का किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Welcome-to-MNREGA-Lokpal |
मनरेगा लोकपाल का किया स्वागत - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुन 2022 ) ग्रामीण विकास एवम् पंचायतीराज विभाग द्वारा नियुक्त जिला मनरेगा लोकपाल बृजेश कुमार बाजक का प्रथम बार मांडवला आगमन पर बाबा रामदेव मन्दिर में मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना के कार्यकर्ताओ द्वारा माला एवम् साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष छगनलाल सांफाडा, महासचिव रमेश विराश, जगदीश चौहान प्रधानाचार्य सांफाडा, केवाराम कार्यक्रम अधिकारी समसा जालोर, रमेश पारिक कार्यक्रम अधिकारी जालोर, धन्नाराम परिहार सांचौर, पप्पूराम रायथल, चेतन खरल, नोपाराम, मीठाराम, कृष्ण कुमार, चंदनराम, भोलाराम केशवाना, जामताराम विराश, हीराराम तीखी, जेराराम विराश, सोनाराम परमार, रमेश राठौड़, दलाराम, अचलाराम समेत 13 परगना के समाजबंधु मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें